हिसार: एचटेट लेवल एक से तीन तक की परीक्षाओं के सफल संचालन व तैयारियों को लेकर हिसार में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने की. उपायुक्त ने एचटेट परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी व व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए एसडीएम अश्वीर नैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है.
एचटेट परीक्षा को लेकर प्रशासन ने की तैयारी
बता दें कि, 2 और 3 जनवरी को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा ये परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी. उपायुक्त ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे न केवल लगे होने चाहिए बल्कि प्रत्येक कैमरा चालू हालात में होना चाहिए. सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था रहेगी.
दो दिनों तक चलेगी परीक्षा
उन्होंने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल तीन की परीक्षा आगामी 2 जनवरी को दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5:30 बजे, लेवल दो की परीक्षा 3 जनवरी को सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक व लेवल एक की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5:30 बजे तक जिले में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी.