हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

धान घोटाले पर सवाल पूछते रहे मीडियाकर्मी, चुपचाप निकल गए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला - दुष्यंत चौटाला ने नहीं दिया मीडिया के सवालों का जवाब

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से सीआईडी विभाग को लेकर सरकार में मची खींचतान और राइस मिलों में पाई गई अनियमितता को लेकर उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई, तो उन्होंने को जबाव नहीं दिया.

Dushyant Chautala
Dushyant Chautala

By

Published : Jan 8, 2020, 9:10 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 9:51 PM IST

हिसारः सरकार का हिस्सा बनने से पहले तक दुष्यंत चौटाला को मीडियाकर्मियों के सवाल खूब रास आते थे, लेकिन शायद उपमुख्यमंत्री बनने के बाद मीडिया के सवाल उनको चुभने लगे है. तभी हिसार में मीडियाकर्मी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से सवाल करते रहे, लेकिन उपमुख्यमंत्री किसी सवाल का जवाब दिए बिना ही निकल गए.

सरकार में खींचतान पर किया था सवाल
दरअसल मीडियाकर्मियों ने दुष्यंत चौटाला से सीआईडी विभाग के लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज के बीच चल रही खींचतान और प्रदेश में हाल ही में सामने आए धान घोटाले पर सवाल किया था. लेकिन दुष्यंत चौटाला ने सवालों का जवाब नहीं दिया.

सवाल पूछते रहे मीडियाकर्मी, चुपचाप निकल गए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला.

दुष्यंत ने सीआईडी को बताया था गृहमंत्री के अधीन
सीआईडी विभाग को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज के बीच खींचतान चल रही है. मुख्यमंत्री का कहना है की सीआईडी उन्हें रिपोर्ट करेगी, वहीं अनिल विज कहना है की सीआईडी हमेशा गृहमंत्री को रिपोर्ट करती है. इस मामले पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सीआईडी को अनिल विज के अधीन बताया.

ये भी पढ़ेंः- विपक्ष के द्वारा लगाया गया आरोप निकला सही! 90 करोड़ का निकला धान घोटाला

राइस मिलों को लेकर सवाल पर भी नहीं दिया जवाब
वहीं हाल ही में अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राइस मीलों में लगभग 90 करोड़ रूपये की अनियमितताओं की जानकारी थी. इसको लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से सवाल पूछा गया तो वह बचते नजर आए और बिना जवाब दिए ही चले गए.

हिसार में PWD के रेस्ट हाउस में पहुंचे थे दुष्यंत चौटाला
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला हिसार के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हॉउस में जन समस्याए सुनने पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने जिला सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और दिशा निर्देश दिए. अधिकारियों से बैठक करने के बाद जब उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से सीआईडी विभाग को लेकर सरकार में मची खींचतान और राइस मीलों में पाई गई अनियमितता को लेकर प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई, तो उन्होंने को जबाव नहीं दिया.

ये भी पढ़ेंः- बजट से पहले सीएम खट्टर ने ली प्री ब्रिजट बैठक, कई विभागों के विशेषज्ञ हुए शामिल

Last Updated : Jan 8, 2020, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details