हिसार: हरियाणा में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में जरा भी कमी नहीं आ रही है. हर रोज कहीं न कहीं से रेप, छेड़छाड़, मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं. अब ताजा मामला हिसार जिले से सामने आया है जहां एक विवाहिता के साथ दरिंदगी (hisar women rape) की गई है. सिटी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने और मारपीट कर तीसरी मंजिल से नीचे फेंकने का मामला सामने आया. पीड़ित महिला ने अपने ताया ससुर पर आरोप लगाये हैं.
पीड़िता की हालात बेहद गंभीर होने के चलते उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसके पति, सास, ससुर सहित पांच लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता के पिता ने बताया कि मेरी बेटी को पिछले लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था. इसको लेकर कई बार पंचायत हो चुकी है और पंचायत में उन्हें समझाकर घर बसाने के लिए कहा था, लेकिन उसके बाद भी मेरी बेटी के साथ मारपीट की जाती थी.