हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: विधानसभा चुनाव 2019 के लिए हांसी से AAP ने मनोज राठी को बनाया उम्मीदवार

विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. पार्टी एक एक करके अपने धुरंधर चुनावी मैदान में उतार रही है. इसी कड़ी में हांसी विधानसभा सीट से पार्टी ने मनोज राठी को उम्मीदवार बनाया है.

नवीन जयहिंद

By

Published : Sep 9, 2019, 12:19 PM IST

Updated : Sep 9, 2019, 12:59 PM IST

हिसार:विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आप ने रविवार को हांसी विधानसभा सीट से जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज राठी का उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

ये भी पढ़ें- AAP ने अनिता छिकारा को बनाया बहादुरगढ़ से उम्मीदवार, जयहिंद ने जनसभा में की घोषणा

मनोज राठी के नाम का एलान एसडी कॉलेज में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने किया. इस दौरान राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता भी मौजूद रहे. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने अब तक 12 उम्मीदवारों का नाम फाइनल किए हैं और एक-एक करके उम्मीदवारों की घोषणा की जा रही है.

हांसी से आप के उम्मीदवार होंगे मनोज राठी, देखें वीडियो

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सुशील गुप्ता ने बताया कि वो दो दिन के अंदर-अंदर 12 उम्मीदवार घोषित कर देंगे. वहीं खट्टर सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि खट्टर साहब ने हरियाणा से भाईचारा बिल्कुल खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में सीएम खट्टर की सरकार ने शिक्षा और चिकित्सा की व्यवस्था को जीरो स्तर पर पहुंचा दिया है.

उकलाना से ये हैं आप के उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी ने आरक्षित विधानसभा क्षेत्र उकलाना में सभी राजनीतिक दलों को पीछे छोड़ते हुए अपनी पार्टी से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. गांव भैरी अकबरपुर में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के दिल्ली से सांसद सुशील गुप्ता और हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने संयुक्त रूप से उम्मीदवार की घोषणा की. उकलाना विधानसभा से पत्रकार मनजीत रंगा को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

Last Updated : Sep 9, 2019, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details