हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में पिता पर बेटी के दुष्कर्म का आरोप, मां ने दर्ज करवाया केस - hisar news

हिसार में एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाया. इतना ही नहीं इस पिता ने अपनी छोटी नाबालिग बेटी से भी छेड़छाड़ करने की कोशिश की.

man raped his two minor daughter in hisar
man raped his two minor daughter in hisar

By

Published : Jan 17, 2021, 9:32 AM IST

हिसार: जिले में सरकारी विभाग की कॉलोनी में एक पिता ने 2 नाबालिग बेटियों के साथ शर्मनाक हरकत की. दरिंदे पिता ने पहले अपनी बड़ी बेटी को दुष्कर्म का शिकार बनाया उसके बाद छोटी बेटी के साथ छेड़छाड़ की.

पिता ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म

करीब साढ़े 17 साल की बड़ी बेटी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित बेटी ने उसके साथ दुष्कर्म करने, गर्भवती होने पर गर्भपात करवाने, धमकाने और करीब 11 वर्षीय छोटी बहन के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

सरकारी विभाग में काम करता है आरोपी पिता

आरोपी व्यक्ति एक सरकारी विभाग में खाना बनाने का काम करता है. उसी विभाग के सरकारी रिहायशी कॉलोनी के क्वार्टर में परिवार के साथ रहता है. पुलिस को पीड़िता ने बताया कि वो साढ़े 17 साल की है. करीब पांच-सात साल से पिता मेरे साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म कर रहा था, वो जान से मारने की धमकी दे रहा था और रोज पीटता था.

बेटी की करता था पिटाई

पीड़ित नाबालिग बेटी ने बताया कि करीब 2-3 महीने पहले गर्भवती हो गई थी. पता चलने पर पिता ने मुझे दवा खिलाई थी, जिससे गर्भपात हो गया था. इससे परेशान होकर जनवरी में वो शादीशुदा बड़ी बहन के घर चली गई थी. वहां से 13 जनवरी को जीजा व बहन के साथ लौटी थी. घर से जाने को लेकर पिता ने बुरी तरह पीटा था.

ये भी पढ़ें- गुरुग्रामः झाड़-फूंक के बहाने 9वीं की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार

उस दौरान वो काफी घबरा गई थी. आपबीती जीजा, बहन व मां को नहीं बताई थी. अब छोटी बहन पर पिता की नजर थी. उन्होंने उससे छेड़छाड़ की थी. ये देखकर चुप नहीं रही और अपनी मां को पिता के गलत हरकतों से अवगत करवाया था. मां अपने साथ महिला थाना लेकर गई. वहां पर लिखित शिकायत देकर आरोपी पिता के खिलाफ धारा 376 (2) एन, 376 (2) एफ, 354 ए (आई), 313, 323, 506, 6-8 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details