हिसार: महाराजा शूर सैनी जयंती (maharaja shoor saini birth anniversary) पर हिसार में सैनी समाज की ओर से राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा है. समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. सीएम मनोहर लाल पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजनलाल के बाद दूसरे ऐसे मुख्यमंत्री बनेंगे जो शूरसेन सैनी जयंती में शामिल होंगे. इस समारोह में लोकसभा सांसद नायाब सिंह सैनी, हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, शहरी एवं नगर निकाय मंत्री मंच पर उपस्थित रहेंगे.
मुख्यमंत्री (chief minister manohar lal in hisar) इस दौरान हिसार को बड़ी सौगात दे सकते हैं. उपायुक्त उत्तम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में महाराजा शूर सैनी जयंती पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह स्थल का जायजा लिया. कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए. रैली स्थल पर सुरक्षा प्रबंधों के दृष्टिगत राज्य स्तरीय समारोह के आयोजक जवाहर सैनी के साथ विस्तार से बातचीत की.
रैली स्थल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश भर से आने वाले जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के जनसैलाब को देखते हुए उन्होंने शहर के विभिन्न मार्गो पर आवागमन को सुचारू ढंग से बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए हैं. समारोह में राज्य सरकार के अनेक मंत्री, सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारी तथा सैनी समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें- रोहतकः भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ जनसभा कर भ्रष्टाचार उजाकर करेंगे पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा
इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी, ओम प्रकाश राड़ा, राजकुमार सैनी, रवि सैनी, अजय सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, उप अधीक्षक अशोक कुमार, कप्तान सिंह, नारायण चंद, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंह सैनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित होंगे. आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर राज्य स्तरीय सम्मेलन में पहुंचकर सैनी समाज की मांगों को सुनेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि हिसार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक बड़ी सौगात दे सकते हैं.