हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हांसी: फर्जी हत्याकांड को लेकर हुई महापंचायत, मृतक परिवार को आर्थिक सहायता देने पर फैसला टला - Hansi Data Village Mahapanchayat

डाटा गांवों में सोमवार को महापंचायत का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में मृतक रमलू के परिवार को आर्थिक सहायता देने पर विचार किया गया.

Mahapanchayat organized in Hisar on Deceased ramlu family economics condition
Mahapanchayat organized in Hisar on Deceased ramlu family economics condition

By

Published : Oct 12, 2020, 10:45 PM IST

हिसार: हांसी के चर्चित रामेहर फर्जी हत्याकांड में डाटा गांव में महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में मृतक रमलू के परिवार को आर्थिक सहायता देने पर विचार किया गया. लेकिन पुरे गांव के मौजिज लोग मौजूद नहीं होने के कारण कितनी आर्थिक सहायता दी जाये इस पर फैसला टल गया.

बता दें कि आरोपी रामेहर और मृतक रमलू दोनों ही इस गांव के रहने वाले हैं. रामेहर ने रमलू की हत्या कर कार में जला दिया था, जिसके बाद रामेहर ने परिजनों को फोन पर 11 लाख की डकैती और खुद की हत्या की बात कही थी. इसके बाद पुलिस ने रामेहर को बिलासपुर छत्तीसगढ़ से जिन्दा गिरफ्तार कर लिया था.

फर्जी हत्याकांड को लेकर हुई महापंचायत

इसी मामले में मृतक रमलू गरीब परिवार से था जिसकी आथिर्क सहायता के लिए महापंचायत सोमवार को बुलाई गई थी. फिलहाल अब ये फैसला करना है कि परिवार को कितनी आर्थिक सहायता दी जाए.

ये भी पढ़ें- दशहरे पर पीएम मोदी का पुतला जलाएगी भारतीय किसान यूनियन

ABOUT THE AUTHOR

...view details