हिसार: 31 अक्टूबर 2023 को एक ही रात में तीन पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को हिसार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान वीरेंद्र उर्फ विनय उर्फ भोपा, अमरदास उर्फ अमरू और विजेंद्र के रूप में हुई है. तीन में से दो आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. आरोपी वीरेंद्र उर्फ भोपा पर 25 हजार और पांच हजार रुपये का इनाम है. आरोपी अमरदास उर्फ अमरू भी पांच हजार रुपये का इनामी बदमाश है.
हिसार एसपी मोहित हांडा ने बताया कि पुलिस ने तीनों पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की गई. एसपी हांडा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कार सवार 6 बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक ही रात में 3 पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों ने रावलवास पेट्रोल पंप से 10 हजार रुपये, धीरणवास पेट्रोल पंप से 2 लाख रुपये और पाबड़ा के पेट्रोल पंप से 1.62 लाख रुपये की नकदी लूटी है.
इसके अलावा हिसार के डोबी गांव में दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग की. सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की. इस बीच पाबड़ा पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों की कार सामने से आ रही गाड़ी से जा टकराई. जिसके बाद बदमाश फायरिंग कर भागने में कामयाब रहे. फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी विरेंद्र उर्फ भोपा पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.