हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LOCKDOWN: हिसार में बैंक के बाहर लगी लंबी लाइनें

सरकार और प्रशासन की इतनी अपील की बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. हिसार में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाते में आए रुपयों को निकालने के लिए बैंक के बाहर लंबी लाइने लग गई.

long lines outside bank in Hisar
long lines outside bank in Hisar

By

Published : Apr 8, 2020, 8:55 PM IST

हिसार: बैंकों में लगातार दूसरे दिन भी भारी भीड़ देखने को मिली. इस भीड़ में ज्यादातर महिलाएं दिखाई थी, जो प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अपने खाते में आए हुए 500 रुपये निकलवाने के लिए आई थी. इनमें कुछ वो लोग भी शामिल थे जो सिर्फ चेक करने आए थे कि उनके खाते में पैसे आए कि नहीं.

बैंको के बाहर लगी इस भीड़ ने लॉकडाउन का जमकर उल्लंघन किया. पहले तो लोगों ने बैंक के बाहर ही लंबी लाइन लगा ली और फिर झुंड बनाकर बैंको के बाहर ही बैठ गए. कहीं पर किसी प्रकार की सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी. महिलाएं जहां-तहां थक कर रोड पर ही बैठ गई.

LOCKDOWN: हिसार में बैंक के बाहर लगी लंबी लाइनें

लोगों ने लगाई बैंक के बाहर भीड़

एक ओर जहां पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है. लॉकडाउन का पालन करने के लिए प्रधानमंत्री, राज्य सरकारें और प्रशासन लगातार लोगों से बार-बार अपील कर रहा है कि सोशल डिस्टेंस बना कर रखें. वहीं बैंको को बाहर लगी लाइनों सरकार और प्रशासन के सारे किए कराए पर पानी फैर रही हैं.

इस बारे में जब ओबीसी बैंक के मैनेजर सज्जन कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बैंकों के सामने लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं, जिनमें अधिकतर महिलाएं प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अपने पैसे निकलवाने, अपनी पासबुक एंट्री करवाने तथा उनके अकाउंट में पैसे आए या नहीं ये पता करने आई हुई हैं. वहीं मिड डे मिल के पैसे खतों में आ रहे है या नहीं पता करने लोग आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन: मोक्ष के द्वार पर लगा ताला! विसर्जन के इंतजार में पेड़ों पर टंगी अस्थियां

लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए बैंक के सभी कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं. लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा फिर भी लोग मान नहीं रहे. ये वही लोग हैं जो या तो जागरूक नहीं हैं या लापरवाह हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details