हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: मुआवजे के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि खत्म, किसानों का दिखा जमावड़ा - Long line farmers compensation hisar

हिसार के उकलाना में बारिश से खराब हुई फसल के बाद किसानों को लंबी-लंबी लाइनों में लग कर मुआवजे इंतजार करना पड़ रहा है. फसल बीमा योजना के तहत उकलाना में स्पेशल हेल्प डेस्क लगाया गया, जिसके बावजूद भी किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Long line of farmers for compensation in hisar
Long line of farmers for compensation in hisar

By

Published : Mar 9, 2020, 6:48 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 6:57 PM IST

हिसार:किसानों पर बे मौसमी बारिश और ओलावृष्टि की मार के चलते उनकी फसल खराब हो गई थी. अब किसानों को लंबी-लंबी लाइनों में लग कर मुआवजे के लिए अपील करनी पड़ रही है. फसल बीमा योजना के तहत उकलाना में स्पेशल हेल्प डेस्क लगाया गया, जिसके बावजूद भी किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

मुआवजे के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि खत्म, देखें वीडियो

मुआवजे के लिए लगी लंबी लाइन

उकलाना में फसल बीमा योजना के लिए कंपनी के कर्मचारियों ने प्रशासन के साथ मिलकर एक स्पेशल हेल्प डेस्क लगाया था. जिस पर उकलाना के किसान लंबी लाइनों में लग कर अपना रजिस्ट्रेशन करवाते नजर आए. एक तो किसानों पर भी मौसमी बारिश और ओलावृष्टि की मार पड़ी वहीं किसानों को भरने के लिए फार्म भी ठीक से मुहैया नहीं करवाया गया. किसानों को 10 रुपये में फार्म खरीदने पड़े और लंबी कतार में लगकर अंतिम तिथि होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ये भी जानें-सिरसा के खारिया में बीजेपी की प्रगति रैली, मिली करोड़ों की सौगात

कृषि अधिकारी कुलवंत सिंह ने बताया कि उकलाना में किसानों के मुआवजा राशि के लिए स्पेशल हेल्प डेस्क लगाया गया है. पहले किसानों को हिसार जाना पड़ता था. उनकी सुविधा के लिए उकलाना में ये स्पेशल डेस्क लगाया गया. जिस पर आज किसान अंतिम तारीख होने के कारण लंबी कतारों में लगकर अपना फार्म जमा करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि शाम तक आए हुए सभी फॉर्म को कंपनी के कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन करवाया जाएगा.

ये है मुआवजे का नियम

नियमानुसार ओलावृष्टि या बारिश जलभराव के 3 दिन के अंदर किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है जो कुल 72 घंटे का समय था वो आज पूरा हो जाएगा. आज शाम तक जितने फार्म अपलोड होंगे उनके हिसाब से ही मुआवजा राशि सर्वे के बाद दी जाएगी.

Last Updated : Mar 9, 2020, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details