हिसारः कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए देश भर में किए गए लॉकडाउन के दौरान जहां प्रशासन सख्ती से निपटना नजर आ रहा है. वहीं लोगों की मदद के लिए संस्थाएं भी सामने आई हैं. एसडीएम बरवाला ने लायंस क्लब के साथ मिलकर हिसार चंडीगढ़ रोड पर स्थित बाडो पट्टी टोल प्लाजा पर लंबे रूट के ट्रक ड्राइवरों को खाने का पैकेट बांटा.
एसडीएम राजेश ने बताया की सरकार के आदेशों के अनुसार कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे यह सुनिश्चित किया जा रहा है. एसडीएम राजेश और लायंस क्लब के प्रधान ने बताया कि जिस प्रकार से फिलहाल सभी होटल और ढाबे बंद हैं, ऐसे में ट्रक ड्राइवरों को भी खाने के पैकेट उपलब्ध करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि लायंस क्लब बरवाला और प्रशासन के साथ मिलकर इलाके में भी इस प्रकार की व्यवस्था की गई है.