हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ठेका सील हुआ तो झाड़ियों में छिपाकर रखी थी शराब की पेटियां, वीडियो हुआ वायरल - हिसार गांव भाटला लॉकडाउन शराब बिक्री वीडियो वायरल

हिसार जिले में आबकारी विभाग ने ठेके सील किए हुए हैं लेकिन बावजूद इसके गांव भाटला में स्थित एक शराब ठेकेदार द्वारा कुछ पेटियां झाड़ियों में छिपाकर रखी थी ताकि लोगों को लॉकडाउन में शराब बेची जा सके. शराब बेचने का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है.

hisar village Bhatla wine shop video viral
ठेका सील हुआ तो झाड़ियों में छिपाकर रखी थी शराब की पेटियां

By

Published : May 23, 2021, 4:38 PM IST

हिसार: लॉकडाउन में शराब के ठेकों को सरकार ने बंद किया हुआ है लेकिन बावजूद इसके शराब बेचने के मामले लगातार सामने आ रहे थे जिसके बाद आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए हिसार में जिले में सभी ठेकों को सील कर दिया था.

लेकिन शराब बचने वालों को अभी भी प्रशासन का डर नहीं है और ठेके सील होने के बाद भी धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है. ताजा मामला जिले के भाटला गांव का है जहां एक बंद पड़े ठेके से शराब बेचने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ठेकेदारों ने देसी शराब की पेटियां ठेके के पास ही झाड़ियों में छिपा रखी है और लोगों को बेची जा रही थी.

ठेका सील हुआ तो झाड़ियों में छिपाकर रखी थी शराब की पेटियां

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में चोरों की हो रही है मौज, बंद पड़े शराब के ठेके से 150 पेटियां की गायब

लेकिन जैसे ही सेल्समैन ने वीडियो बनते देखी तो वो वहां से दबे पांव निकलने लगा और जब वीडियो बनाने वाले युवक ने उससे सवाल जवाब किया तो बात को टाल-मटोल करके वहां से निकल गया. इस वीडियो में ये भी साफ दिखाई दे रहा है की ठेका बंद है और उसके दरवाजे पर सरकारी सील लगी हुई है लेकिन फिर भी शराब बेची जा रही है.

ये भी पढ़ें:ढाबे की आड़ में नियमों को ताक पर रखकर मनमाने दामों पर बेची जा रही शराब, ईटीवी के खुफिया कैमरे में कैद

मिली जानकारी के अनुसार ये वीडियो हिसार जिले में हांसी के साथ लगते गांव भाटला में स्थित शराब के ठेके का है. इस मामले को लेकर भाटला चौकी इंचार्ज रामनिवास का कहना है कि दो दिन पहले ही शराब के ठेके को सील किया गया था. मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है, लेकिन अब पता करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं इसी तरह अवैध शराब बेचे जाने की शिकायतों के चलते पूरे हिसार जिले के ठेकों को आबकारी विभाग ने सील किया था ताकि शराब बाहर न निकाली जा सके, लेकिन इसके बावजूद भी शराब बिकना विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है और इससे ये भी साबित होता है की शराब ठेकेदारों को प्रशासन का जरा सा भी डर नहीं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details