हिसार:हिसार के उकलाना कस्बे से रौंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि रंजिश के चलते उकलाना के एक शराब ठेकेदार रामफल की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद हत्यारों ने कारोबारी के शव को गाड़ी की डिग्गी में रख कर शराब ठेके में मौजूद कर्मचारी को चाबी थामा कर फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी की डिग्गी में शव मिला है वो उकलाना के एसबीआई बैंक के सामने खड़ी थी. वहीं पास में ही शराब कारोबारी का वाइन शॉप है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है. इस पूरे मामले के पुलिस पुरानी रंजिश के साथ जोड़ कर चल रही है. पुलिस ने मदद के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है.
ये पढे़ं-रोहतक गिरावड़ गांव छात्र हत्याकांडः पुलिस ने नाबालिग आरोपी को पकड़ा, गर्दन पर वार कर ली थी जान