हिसार: हरियाणा में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक हरियाणा के कई हिस्सों में आज रात पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के चलते छिटपुट बारिश हो सकती है. हरियाणा में मौसम लगातार बदल रहा है. कभी गर्मी बढ़ जाती है तो कभी तेज हवा चलने से मौसम में गर्मी कम हो जाती है. बीते दो दिनों से इसी तरह का मौसम बना हुआ है.
मंगलवार रात को भी बहुत तेज हवाएं चली और रात के वक्त मौसम सुहाना हो गया. बुधवार को सुबह भी मौसम ठीक रहा, लेकिन दिन में फिर से गर्मी बढ़ गई. अब रात के वक्त फिर से मौसम बदलने के आसार हैं. इस तरह का मौसम नौ मार्च तक बनने रहने के आसार हैं. जिसके बाद हरियाणा के लोगों को फिर से लू का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़िए:महेंद्रगढ़: अचानक हुई बारिश से गेहूं की फसल को हुआ नुकसान, किसानों ने मांगा मुआवजा