हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कानून-व्यवस्था का निकला दम, 12 दिनों के भीतर लूट की 3 वारदात - CRIME

मामले में पीड़ित बलजीत ने बताया कि उसने पैसे देने से इंकार कर दिया तो युवकों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया.

कानून-व्यवस्था का निकला दम, 12 दिनों के भीतर लूट की 3 वारदात

By

Published : May 31, 2019, 9:24 AM IST

हिसारः हांसी के सिसाय गांव में लगातार दूसरे दिन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. सिसाय बोलान निवासी बलजीत जमीन के ठेके का भुगतान करने के लिए 1.5 लाख रुपए लेकर जा रहा था.

बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

लोहारी रोड पर बाइक सवार कुछ युवकों ने बलजीत को जबरदस्ती रुकवा लिया. बलजीत ने बताया कि उसने पैसे देने से इंकार कर दिया तो युवकों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया और बदमाश रुपयों से भरा थैला लेकर फरार हो गए.

बदमाशों के हमले में गंभीर रुप से घायल हुआ पीड़ित

वारदात के बाद बलजीत ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद परिजन उसे घायल अवस्था में सिविल अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया.

12 दिनों के भीतर लूट की तीसरी वारदात

सिसाय गांव के इलाके में क्राइम में एकाएक बढ़ोतरी देखी जा रही है. हुई है. 12 दिनों के अंदर लूट की यह तीसरी बड़ी वारदात है. इससे पहले अनाज मंडी के आढ़ती कृष्ण लाल और उसके कर्मचारी पर फायरिंग करके बदमाशों ने 12.50 लाख रुपए लूट लिए थे.

इसके अलावा बुधवार शाम को एक दुकान में घुसकर बदमाशों ने दुकानदार पर हमला कर 20 हजार रुपए लूट लिए. पुराने दोनों ही मामलों में अभी पुलिस के हाथ खाली हैं, तब तक बदमाशों ने तीसरी वारदात को भी अंजाम दे दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details