हिसार: जिले के लाधड़ी-चिकनवास टोल पर किसान नेता और जिला पार्षद प्रतिनिधि संदीप धीरणवास पर हुए हमले में दोषी टोल कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर किसान संगठनों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है. किसानों ने मैनेजर सहित सभी टोल कर्मचारियों को हटाने की मांग की है. किसानों ने अपनी मांगें पूरी नहीं करने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
ये है किसानों की मांगें: किसानों ने लाधड़ी-चिकनवास टोल के मैनेजर समेत सभी कर्मचारियों को हटाने की मांग की है. इसके साथ ही संदीप धीरणवास पर जानलेवा हमला करने वाले कर्मचारी और बाहरी गुंडों को गिरफ्तार करने की मांग प्रमुख है. किसानों ने टोल के पास बनी कैंटीन को हटाने को कहा है. किसानों का आरोप है कि यह कैंटीन असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गई है. पुलिस-प्रशासन और किसानों के बीच मंगलवार को हुई मीटिंग में कुछ मांगों पर सहमति बनी थी. पुलिस प्रशासन ने किसानों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था. जिस पर किसानों ने इन्हें समय रहते पूरा करने का अल्टीमेटम दिया था.