हिसार:सोमवार को हिसार में एक किसान बीएसएनएल टावर पर चढ़ गया. बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे से युवक टावर पर चढ़ा गया. जानकारी के मुताबिक दौलतपुर निवासी 45 वर्षीय कुलदीप का अपने भाइयों के साथ विवाद चल रहा है. जानकारों के मुताबिक कुलदीप पहले भी टावर पर चढ़ चुका है. एसडीएम जयवीर यादव मौके पर पंहुचे और युवक को नीचे उतारने का प्रयास किया. लेकिन सारी कोशिशें नाकाम साबित हुई, किसान ने टावर से उतरने का नाम भी नहीं लिया. उसे बचाने के लिए वन विभाग की ओर से जाल भी मंगाया गया. वहीं फायर ब्रिगेड टीम भी मौके पर मौजूद रही.
टावर पर चढ़ने का क्या है कारण:पिछले कुछ समय से कुलदीप का उसके दो भाइयों के साथ 2 एकड़ जमीन के रास्ते को लेकर झगड़ा चल रहा है. कुलदीप अपने भाइयों से नाराज है. कई बार पंचायत में समझौता करवाने का प्रयास भी किया जा चुका है. लेकिन कोई हल नहीं निकला. अब युवक हताश होकर BSNL के ऊंचे टावर पर चढ़ गया. वह प्रशासन से इस मामले में लिखित आश्वासन की गुहार लगा रहा है.
पहले भी चढ़ा था टावर पर:हिसार में BSNL टावर चढ़ा किसान पहले भी टावर पर चढ़ चुका है. उस समय अधिकारियों ने टावर पर चढ़े आदमी से बातचीत करके पूरा मसला जाना था. अधिकारियों के समझाने पर उतरा था. मिल गेट थाना पुलिस ने गांव दौलतपुर के रहने वाले किसान को अपनी पकड़ में ले लिया. पुलिस को किसान कुलदीप ने बताया कि उसके भाइयों के साथ प्रॉपर्टी विवाद है.