हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार: मजदूरों ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री आवास के घेराव का अल्टीमेटम - हिसार में मजदूरों का प्रदर्शन

मजदूर यूनियन ने सरकार को उनकी मांगों को मानने के लिए 15 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया है. यदि 15 मार्च तक उनकी मांगें नहीं मानी गई तो मजदूर यूनियन विधानसभा के साथ साथ मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव करेगा.

labour protest for their demands in hisar
अपनी मांगों को लेकर मजदूरों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 20, 2020, 9:25 PM IST

हिसार: जिले में मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. यूनियन से संबंधित मजदूरों ने डीसी के माध्यम से सरकार को मांगपत्र दिया है.

मजदूरों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

मजदूर यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे पांच जिलों के मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर सरकारक को 15 मार्च तक का समय दिया है. मजदूर यूनियन के नेताओं का आरोप है कि सरकार मजदूर वर्ग को जानबूझ कर परेशान कर रही है.

अपनी मांगों को लेकर मजदूरों ने किया प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें: गोहाना में सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो हाईवे जाम करेंगे ग्रामीण

मांगों को नहीं मानने पर किया जाएगा बड़ा प्रदर्शन: मजदूर यूनियन नेता

मजदूर यूनियन के नेता धर्मवीर लोहान ने बताया कि पांच दिसंबर को मांगपत्र दिया गया था. लेकिन सरकार की तरफ से मांगों पर कोई गौर नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत मजदूरों को 200 दिन काम, 600 रुपये प्रतिदिन दिहाड़ी के तौर पर दिए जाएं. साथ ही भवन निर्माण के लिए पेंशन की सुविधा भी मजदूरों को दिया जाए. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो आगामी समय में बड़े प्रदर्शन किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि मजदूर यूनियन सरकार को उनकी मांगों को मानने के लिए 15 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया है. यदि 15 मार्च तक उनकी मांगें नहीं मानी गई तो विधानसभा के साथ साथ मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details