हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में NRC विवाद: कुमारी सैलजा का बयान, कहा- NRC नहीं है हरियाणा का मुद्दा - KUMARI SELJA HISAR NEWS

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब जब सरकार लोगों के मुद्दे नहीं उठा पा रही है तो इसलिए चुनाव के वक्त NRC का मुद्दा छेड़ा गया. हरियाणा की जनता समझ चुकी है कि ऐसा कोई मुद्दा उनके लिए है ही नहीं और बीजेपी मुद्दाविहीन सरकार है.

कुमारी सैलजा

By

Published : Sep 19, 2019, 6:39 PM IST

हिसार: सीएम मनोहर लाल के NRC पर दिए बयान के बाद हरियाणा की सियासत में NRC का मुद्दा गर्मा गया है. जहां बीजेपी इसे हरियाणा में लागू कराने की बात कह रही है. तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस इसे हरियाणा का मुद्दा मनाने से इंकार कर रही है. NRC विवाद पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने प्रतिक्रिया दी है.

'NRC हीं हरियाणा का मुद्दा'
कुमारी सैलजा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और बीजेपी हर बार नई बात लेकर जनता के सामने आ जाते हैं. इस बार बीजेपी को कुछ नहीं मिला तो वो NRC को ही उठा लाए. सैलजा ने कहा कि NRC कभी भी हरियाणा का मुद्दा नहीं रहा है.

ये भी पढ़िए: सुभाष बराला ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिए चुनावी टिप्स, पूर्व सीएम हुड्डा पर किया वार

बीजेपी मुद्दा विहीन सरकार-सैलजा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब जब सरकार लोगों के मुद्दे नहीं उठा पा रही तो इसलिए चुनाव के वक्त NRC का मुद्दा छेड़ा गया. हरियाणा की जनता समझ चुकी है कि ऐसा कोई मुद्दा उनके लिए है ही नहीं और बीजेपी मुद्दाविहीन सरकार है.

जानिए एनआरसी पर क्या बोली सैलजा ?

सीएम के वार पर सैलजा का पलटवार
वहीं सीएम मनोहर लाल के युद्ध के मैदान में कांग्रेस की तरफ से घोड़े बदले जाने के बयान पर कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी देश की संस्कृति और धरोहर को संभालने की बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन उनकी वाणी कटुता लाती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का आचरण दुनिया के सामने है.

नए और अनुभवी दोनों होंगे कांग्रेस उम्मीदवार
वहीं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से नए चेहरे भी होंगे. वहीं अनुभवी लोगों को भी टिकट दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक बैलेंस बनाकर पार्टी उम्मीदवारों को टिकट देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details