हिसार: राममेहर द्वारा अपने ही गांव के रमलू की हत्या कर उसके शव को कार में जला देने के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा मंगलवार को नारनौंद के डाटा गांव में पहुंची. सैलजा ने गांव में रमलू के परिवार से मुलाकात की और शोक में डूबे परिवार को सांत्वना दी.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि रमलू का परिवार बहुत गरीब है. सरकार को इस घड़ी में उनकी आर्थिक सहायता करनी चाहिए और साथ ही सरकारी नौकरी भी देनी चाहिए.
मृतक रमलू के परिजनों से मिलने पहुंचीं सैलजा, सरकार से आर्थिक मदद देने की मांग कुमारी सैलजा ने कहा कि रमलू की पत्नी के पास 11 बच्चों की जिम्मेदारी है. 6 मृतक रमलू के खुद के बच्चे हैं और 5 उसके भाई के हैं. भाई के बच्चो की जिम्मेवारी भी अब रमलू की पत्नी के ऊपर आ गई है. सरकार को बच्चों के भविष्य को ध्यान में रख कर परिवार की सहायत करनी चाहिए, ताकि बच्चों को कोई दिक्कत ना हो.
कुमारी सैलजा ने कहा की ये एक अलग तरह का उलझा हुआ मामला था. जो हांसी पुलिस ने सुलझा लिया. पीड़ित परिवार की मांग है कि इसमें और लोग भी शामिल हैं. उनको भी पुलिस जल्द गिरफ्तार करे.
ये भी पढ़िए:हिसार: हांसी में हुई 11लाख रुपये की लूट मामले में एक महिला गिरफ्तार
ये है मामला:
बता दें की हांसी में डाटा गांव के रहने वाले व्यापारी राममेहर के साथ कुछ बदमाशों द्वारा लूट कर उसे जिंदा जलाने का मामला सामना आया था. जिसके बाद पुलिस ने पूरा मामले में जब गहनता से जांच की तो पता चला की राममेहर जिंदा है और उसकी गाड़ी में किसी और व्यक्ति का शव जलाया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो दिन बाद राममेहर और उसकी एक साथी महिला को भी गिरफ्तार किया. बाद में पता चला कि राममेहर ने इंश्योरेंस के रुपयों के लिए अपने ही गांव के रमलू को मौत के घाट उतारा था.