हिसार:पहले तौकते (cyclone tauktae) और अब यास (yaas) ने चक्रवाती तूफानों की ओर ज्यादा दिलचस्पी बढ़ा दी है. लोगों में इस बात की चर्चा होने लगी है कि इन चक्रवाती तूफानों के नाम क्यों रखे जाते हैं? और कौनसी प्रक्रिया है जिसके तहत तूफानों के नाम रखे जाते हैं? इसी विषय पर हमारी टीम ने हिसार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल कीचड़ से बात की.
डॉक्टर एम.एल कीचड़ ने बताया कि चक्रवाती तूफानों (cyclone names) को नाम दिए जाने की एक खास प्रक्रिया होती है. उत्तरी हिंद महासागर में बनने वाले तूफानों (जिसमें बंगाल की खाड़ी और अरब सागर भी शामिल है) का नाम देने के लिए 13 देशों का एक पैनल है. ये पैनल विश्व मौसम संगठन के नियमानुसार चक्रवाती तूफानों का नाम तय करता है.
इस पैनल में कौन-कौन से देश शामिल हैं?
13 देशों के पैनल में भारत, बांग्लादेश, म्यांमार, पाकिस्तान, मालदीव, ओमान, श्रीलंका, थाईलैंड, ईरान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और यमन शामिल हैं. इन 13 देशों में 2020 में तूफानों का नाम देने की नई सूची जारी की थी. 13 देशों ने 13-13 नाम सुझाए हैं. इस तरह कुल 169 नाम तय हो चुके हैं.
ये भी पढे़ं-Weather Update: हरियाणा में आज बढ़ेगी गर्मी, 43 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा तापमान
क्यों रखे जाते हैं तूफानों के नाम?