हिसार: किसान आंदोलन में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त मोर्चा द्वारा हिसार की विश्वकर्मा धर्मशाला में संयुक्त किसान युवा मोर्चा का गठन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर संयुक्त किसान मोर्चा लीगल सेल से रमिंदर सिंह पटियाला ने युवाओं को संबोधित किया और आंदोलन में युवाओं की उपस्थिति को बढ़ाने व शांति प्रिय ढंग से आंदोलन चलाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए.
कार्यक्रम के आयोजक रामेश्वर शर्मा कमांडो ने कहा कि हम गांव-गांव, कॉलेज व यूनिवर्सिटी से युवाओं को नेतृत्व में देखना चाहते हैं. इस आंदोलन में जमीन स्तर पर लड़ाई लड़ रहे हैं, इस आंदोलन को हम छोटे स्तर से बड़े स्तर की कार्यकारिणी का गठन करके संयुक्त किसान मोर्चे की आंदोलन को मजबूत करने का काम करेंगे.
किसान नेता रमिंदर सिंह पटियाला ने युवाओं को संबोधित करते हुए सांकेतिक रूप से युवाओं को दिशा निर्देश दिए कि युवा ही आंदोलन के दौरान ज्यादा आक्रोशित हो जाते हैं और जिससे स्थिति बिगड़ जाती है, लेकिन ऐसा ना हो यह ध्यान रखना बहुत जरूरी है और शांतिप्रिय ढंग से जो भी प्रदर्शन या फिर आह्वान किसान मोर्चा द्वारा किया जाए. उसका शांतिपुर्वक पालन किया जाए.