हिसार:किसान सभा की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार की अध्यक्षता में हुई. संचालन जिला सचिव धर्मबीर कंवारी ने किया. सचिव धर्मबीर कंवारी ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि हिसार जिले में सफेद मक्खी और चेपा से नरमा की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है.
इसी प्रकार चेपा से धान, बाजरा, मूंग की फसल भी बर्बाद हो चुकी है लेकिन प्रशासन ने अभी तक नुकसान का कोई आंकलन नहीं किया है. इसी प्रकार बालसमंद तहसील में टिड्डियों से भारी नुकसान हुआ है. बास, नारनोंद, हांसी, बरवाला आदि में जलभराव से हजारों किसानों की फसल बर्बाद हो गई है, लेकिन प्रशासन ने आज तक फसलों के नुकसान का कोई आंकलन नहीं करवाया गया.