हरियाणा

haryana

हिसार में हुई किसान सभा की कन्वेंशन, आंदोलन की रणनीति पर हुई चर्चा

By

Published : Feb 4, 2021, 7:44 PM IST

किसान आंदोलन के मद्देनजर हिसार की जाट धर्मशाला में किसान सभा ने कन्वेंशन का आयोजन किया. कन्वेंशन में हिसार जिले से सैकड़ों किसानों ने शिरकत की और आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार की.

hisar kisan sabha meeting
hisar kisan sabha meeting

हिसार: गुरुवार को जाट धर्मशाला में किसान आंदोलन की आगे की रणनीति को लेकर एक किसान कन्वेंशन का आयोजन किया गया. कन्वेंशन में हिसार जिले के किसानों ने शिरकत की. कन्वेंशन में किसान आंदोलन को और मजबूत करने पर चर्चा की गई.

हिसार में हुई किसान सभा की कन्वेंशन, आंदोलन की रणनीति पर हुई चर्चा

ये भी पढे़ं-गृहमंत्री अनिल विज की किसानों से अपील, 6 फरवरी का चक्का जाम करें स्थगित

किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नबरदार ने बताया कि हमारा संगठन किसी भी गांव, जिले, तहसील ब्लॉक आदि में कमजोर ना पड़े इसको लेकर मीटिंग की गई. इस किसान कन्वेंशन में किसान सभा के प्रेसिडेंट फूल सिंह शौकीन औक सचिव इंद्रजीत मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अनिल विज का हालचाल जानने अंबाला पहुंचे सीएम

उन्होंने बताया कि हमारे शीर्ष नेताओं के आदेश अनुसार हम 6 फरवरी को ऑल इंडिया और हरियाणा के सारे नेशनल हाईवे दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक बंद रखेंगे. उन्होंने कहा कि इस चक्का जाम का हिसार में ज्यादा असर नजर आए, इसलिए भी आज की ये मीटिंग हमने रखी थी.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के तानाशाह वाले ट्वीट पर अनिल विज का तंज, पूछा मोहनदास करमचंद गांधी के बारे में क्या खयाल है

आपको बता दें कि किसान लगातार तीन कृषि कानून को रद्द करने की मांग कर रहे हैं और किसान आंदोलन काफी लंबा चल गया है. किसानों ने 6 फरवरी को पूरे देश में स्टेट हाईवे और राष्ट्रीय नेशनल हाईवे को जाम करने की चेतावनी दे रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details