हिसार: खेड़ी जालब गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खाप पंचायत हुई. पंचायत में मृतक बलजीत के हत्यारों को सजा दिलवाने की मांग की गई. पंचों ने मामले में गठित एसआईटी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. पंचायत में खेड़ी चौपटा पुलिस चौकी के तत्कालीन चौकी इंचार्ज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की गई.
इन मांगों को लेकर खाप पंचायत के सदस्यों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा. खाप ने फैसला किया कि सोमवार को वो हांसी के एएसपी से मिलकर केस में अब तक की कार्रवाई की जानकारी लेंगे. खाप के सदस्यों ने पुलिस-प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वो आंदोलन को मजबूर होंगे.
हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर खेड़ी जाबल गांव में हुई खाप पंचायत खाप पंचायत के सदस्यों ने हत्या में शामिल सभी चार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पंचायत सदस्य राजकुमार ने कहा कि खेड़ी जालब में जमीनी विवाद को लेकर एक गुट ने खेत में काम कर रहे बलजीत नाम के युवक की हत्या कर दी थी. आरोप है कि पुलिस-प्रशासन इस मामले में लापरवाही बरत रहा है.
नारनौंद के डीएसपी विनोद शंकर ने कहा कि पंचायत के लोगों की कुछ मांगे थी कि एफआईआर में जो बाय नेम हैं. उनको जल्द गिरफ्तार किया जाए. पंचायत के सदस्यों में कुछ पुलिस कर्मचारियों के प्रति भी रोष था. हमने पुलिस कर्मचारियों का तबादला कर दिया है. एफआईआर में जो नामजद हैं. उनमें से कुछ को हमने गिरफ्तार किया है. बाकि को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- राजस्थान का सियासी घमासान: मानेसर स्थित होटल आईटीसी ग्रैंड के बाहर बैरिकेडिंग लगाई गई
आपको बता दें कि खेड़ी जालब निवासी 50 वर्षीय बलजीत की 2 जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक की बुआ फूली देवी के नाम 37 कनाल जमीन है. इसी जमीन को लेकर दोनों के बीच केस कोर्ट में चल रहा था. उसी जमीन पर कब्जा करने के इरादे से खेतों में काम कर रहे बलजीत पर दूसरे पक्ष ने आकर हमला कर दिया था. जिसमें बलजीत की मौत हो गई थी. उसके बाद पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. जिनमें से 13 लोगों को जेल में भेजा जा चुका है और 2 मुख्य आरोपी अब भी रिमांड पर चल रहे हैं.