हिसार: नारनौंद के किसान रेस्ट हाउस में जेजेपी कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंचे विधायक जोगीराम सिहाग का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
विधायक जोगीराम सिहाग ने मीटिंग के दौरान कार्यकर्ता और लोगों की समस्या सुन अधिकारियों को जल्द-से-जल्द सभी समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने पार्टी के सदस्यता अभियान को जोर-शोर से आगे बढ़ाने का कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है.
नारनौंद के किसान रेस्ट हाउस में जेजेपी कार्यकर्ताओं की मीटिंग वहीं विधायक जोगराम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं अपने साथियों से मिलने आया हूं, क्योंकि चुनाव के बाद वक्त की कमी के कारण किसी भी साथी से नहीं मिल पाया था. इसी कारण में अपने सभी साथियों से मिलने आया हूं.
सदस्यता अभियान को लेकर है उत्साह
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विधायक जोगीराम ने कहा कि पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान चलाया हुआ है. विधायक के अनुसार जेजेपी की सदस्यता के लिए ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह देखने को मिल रहा है और अभियान के दौरान हम लोग टारगेट से ज्यादा सदस्य अपनी पार्टी से जोड़ लेंगे.
'पार्टी में होते हैं छोटे-मोटे मनमुटाव'
विधायक जोगीराम सिहाग ने रामकुमार गौतम पर बोलते हुए कहा कि गौतम जी हमारे बहुत ही आदरणीय हैं और पार्टी में कहीं ना कहीं छोटी मोटी बात पर मनमुटाव हो जाता है. उस मनमुटाव को आपस में बैठकर हल कर लिया जाता है और पार्टी के सीनियर नेताओं ने उस मनमुटाव को हल कर लिया है. अब ऐसी कोई बात नहीं है और गौतम दादा कहीं से भी नाराज हैं. सब ठीक है उन्होंने दूरी नहीं बनाई है. दादा गौतम सदस्यता अभियान का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में पहाड़ों से भी सर्द हुई रात, 3 डिग्री तक लुढ़का कई जिलों का तापमान