हिसार: लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर जननायक जनता पार्टी ने प्रदेश में गतिविधियां तेज कर दी हैं. वहीं, राजस्थान चुनाव को लेकर भी जेजेपी ने रणनीति बना ली है. रविवार को जननायक जनता पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक की. यह बैठक हिसार स्थित फ्लेमिंगो टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में हुई. जहां अजय सिंह चौटाला को दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का सर्वसम्मति से फैसला लिया गया.
ये भी पढ़ें:JJP Women Cell Announced: जेजेपी ने किया महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का ऐलान, 90 हलका अध्यक्षों की लिस्ट जारी
25 सितंबर को चौ. देवीलाल की जयंती: बैठक के बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को जननायक चौ. देवीलाल की जयंती के अवसर पर राजस्थान के सीकर में होने वाले 'किसान विजय सम्मान दिवस' कार्यक्रम के लिए 150 पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. उन्होंने कहा कि सीकर लोकसभा क्षेत्र से सांसद बनकर चौ. देवीलाल देश के उप प्रधानमंत्री बने थे. इसलिए राजस्थान के आगामी चुनावों का शंखनाद भी उसी भूमि से किया जाएगा. अक्टूबर महीने में पुराने सदस्यों को रिन्यूअल किया जाएगा.
'18 जिलों पर जेजेपी का फोकस': दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान में जेजेपी 25-30 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने (Rajasthan Assembly Elections 2023) की तैयारी कर रही है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चौ देवीलाल के समय से जहां हम राजस्थान में मजबूत रहे हैं और जहां हमारे विधायक बने हैं. ऐसे 18 जिलों में जेजेपी फोकस कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द पार्टी नेताओं की राजस्थान चुनाव के लिए जिम्मेदारियां लगाई जाएगी.
जेजेपी की चुनावी रणनीति: हरियाणा के संदर्भ में लिए गए निर्णयों के बारे में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जेजेपी अक्टूबर माह में प्रदेश भर में सदस्यता अभियान चलाएगी. इस अभियान के जरिए पांच लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही प्रदेशभर में पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए जेजेपी झंडा अभियान भी चलाएगी. दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए चलाए गए अभियान ‘एक बूथ एक योद्धा’, ‘एक बूथ एक सखी’ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के 19,500 बूथों में से करीब 7200 बूथों पर बूथ योद्धा कार्यक्रम संपन्न हो गया है और अक्टूबर माह में सदस्यता अभियान के साथ इस अभियान को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही इस माह में जेजेपी के सभी प्रकोष्ठों के संगठन विस्तार का कार्य पूरा करने का फैसला लिया गया है.
17 सितंबर को जेजेपी की रैली: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी की लोकसभा स्तरीय रैलियों के कार्यक्रम के बारे में बताया कि पार्टी ने सोनीपत और फरीदाबाद में सफल रैलियां की हैं. 17 सितंबर को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा की दादरी में रैली होगी. उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के संदर्भ में जेजेपी विधायक एवं चेयरमैन रामकरण काला ने अगली रैली कुरुक्षेत्र में करवाने का प्रस्ताव रखा. जिस पर पार्टी ने दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कुरुक्षेत्र लोकसभा की रैली शाहाबाद में करने का फैसला लिया है.
JJP ने किया महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का ऐलान: बता दें कि इससे पहले शनिवार, 9 सितंबर को जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने पार्टी संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 90 महिला पदाधिकारियों की नियुक्ति की है.
ये भी पढ़ें:CM Manohar Lal in Hisar: पदमा योजना के तहत हिसार में विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र, MSME को मिलेगा बढ़ावा