हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुलदीप बिश्नोई पर रेड की निशान सिंह ने की निंदा, 'BJP कर रही है नेताओं को झुकाने की कोशिश' - जेजेपी नेता

कुलदीप बिश्नोई के घर इनकम टैक्स की छापामारी को लेकर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार दूसरी पार्टी के नेताओं को जबरन झुकाने की कोशिश कर रही है.

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह

By

Published : Jul 29, 2019, 10:50 PM IST

Updated : Jul 29, 2019, 11:04 PM IST

हिसारःकांग्रेसी विधायक कुलदीप बिश्नोई पर आयकर विभाग की कार्रवाई की जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कड़ी निंदा की है. निशान सिंह ने कहा कि इनकम टैक्स, ईडी या सीबीआई कोई भी एजेंसी हो उसे अपना काम करना चाहिए लेकिन अगर एजेंसी सरकार के दबाव में काम करें तो वो गलत है.

क्लिक कर सुनें निशान सिंह का बयान

कुलदीप बिश्नोई के घर इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार दूसरी पार्टी के नेताओं को जबरन झुकाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रही है.

वहीं बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. निशान सिंह ने कहा कि बीजेपी बड़े अधिकारियों से दबाव डलवाकर लोगों को पार्टी ज्वाइन करने के लिए मजबूर कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या कर दी है. जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे बहुत से लोग उनके पास आते हैं जो बताते हैं कि अधिकारी उन्हें बीजेपी ज्वाइन करने के लिए मजबूर कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 29, 2019, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details