हिसारःकांग्रेसी विधायक कुलदीप बिश्नोई पर आयकर विभाग की कार्रवाई की जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कड़ी निंदा की है. निशान सिंह ने कहा कि इनकम टैक्स, ईडी या सीबीआई कोई भी एजेंसी हो उसे अपना काम करना चाहिए लेकिन अगर एजेंसी सरकार के दबाव में काम करें तो वो गलत है.
कुलदीप बिश्नोई पर रेड की निशान सिंह ने की निंदा, 'BJP कर रही है नेताओं को झुकाने की कोशिश' - जेजेपी नेता
कुलदीप बिश्नोई के घर इनकम टैक्स की छापामारी को लेकर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार दूसरी पार्टी के नेताओं को जबरन झुकाने की कोशिश कर रही है.
कुलदीप बिश्नोई के घर इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार दूसरी पार्टी के नेताओं को जबरन झुकाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रही है.
वहीं बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. निशान सिंह ने कहा कि बीजेपी बड़े अधिकारियों से दबाव डलवाकर लोगों को पार्टी ज्वाइन करने के लिए मजबूर कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या कर दी है. जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे बहुत से लोग उनके पास आते हैं जो बताते हैं कि अधिकारी उन्हें बीजेपी ज्वाइन करने के लिए मजबूर कर रहे हैं.