हिसार: हिसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बरवाला में लिंग जांच करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है. जानकारी के मुताबिक लिंग जांच करने का ये धंधा जेजेपी नेता और डॉक्टर अनंतराम (JJP leader doctor anantram) के घर पर चल रहा था. रेड के बाद से जेजेपी नेता अनंतराम फरार चल रहा है.
बता दें कि आरोपी डॉक्टर अनंतराम जेजेपी का प्रदेश स्तरीय नेता है और वो बरवाला में एक निजी अस्पताल भी चलाता है. जानकारी के मुताबिक अनंतराम के खिलाफ पहले भी पीएनडीटी एक्ट के तहत केस दर्ज किए जा चुके हैं. उसके खिलाफ तीन मामले 1999, 2015 और 2018 में दर्ज किए गए थे.
निजी अस्पताल भी चला रहा था जेजेपी नेता डॉ. अनंतराम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डमी (फर्जी) ग्राहक बनाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक हिसार, सिरसा और फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने बरवाला में पीएनडीटी एक्ट के तहत रेड करते हुए लिंग जांच के मामले का भंडाफोड़ किया. मौके से एक महिला को भी हिरासत में लिया गया, जो लिंग जांच कराने आई थी.
ये भी पढ़िए:'कोख के कातिलों' का भंडाफोड़, कुरुक्षेत्र पुलिस ने 2 आरोपी को किया गिरफ्तार
जानकारी देते हुए सीएमओ डॉक्टर रत्ना भारती ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने बरवाला कस्बे में एक घर में ये रेड की. टीम ने 40 हजार रुपये की राशि, एक लैपटॉप, एक यूएसजी प्रोब, एक हार्डवेयर, एक बेड, दो कुर्सियां बरामद की है. उन्होंने बताया की संयुक्त टीम में डॉक्टर कामिद मोंगा, डॉक्टर प्रभु दयाल, डॉ तरुण भूटानी, डॉक्टर हनुमान, डॉक्टर गिरीश शर्मा और डॉक्टर कमल शामिल थे.
पहले भी तीन बार हो चुकी है डॉ. अनंतराम की गिरफ्तारी ये भी पढ़िए:सिरसा: लिंग जांच के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महिला दलाल गिरफ्तार
पंजाब के भाठुआं (संगरूर) का जगराज सिंह, टोहाना की जसविन्द्र कौर, डॉक्टर अनंतराम, ड्राइवर संतराम, भिवानी के गोपालवास की मनीषा, सुरेन्द्र ,बरवाला निवासी सुनीता के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और फरार जेजेपी नेता और डॉक्टर अनंतराम की तलाश की जा रही है.