हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद के निजी अस्पताल के कंपाउंडर पर लगा दुष्कर्म और जबरन शादी करने की कोशिश का आरोप - जींद क्राइम न्यूज

पीड़िता ने कहा कि कंपाउंडर उसे बहला-फुसलाकर जींद के एक होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील फोटो ले लिए. उसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा.

jind-private-hospital-compounder-accused-of-rape-and-forcibly-trying-to-marry
कंपाउंडर पर लगा दुष्कर्म और जबरन शादी करने की कोशिश का आरोप

By

Published : Jan 16, 2021, 7:11 AM IST

हिसार:नारनौंद उपमंडल के एक गांव निवासी युवती के साथ एक निजी अस्पताल के कंपाउंडर द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत युवती ने जींद महिला थाने में दी है. जहां से जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले को हांसी महिला थाने में ट्रांसफर किया गया है. हांसी महिला पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाया और जांच शुरू कर दी है.

वो अश्लील फोटो वायरल करने की देता था धमकी- पीड़िता

पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 7 अगस्त 2019 को बुखार के चलते जींद के एक निजी अस्पताल में दवाई लेने के लिए गई थी. वहां पर जींद जिले के शाहपुर गांव निवासी भूपेंद्र सिंह कंपाउंडर था. उसने युवती का मोबाइल नंबर ले लिया और फोन पर बात करने लगा. कुछ दिन बाद किसी काम से जींद गई हुई थी. जहां युवक ने बहला-फुसलाकर जींद के एक होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील फोटो ले लिए. उसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा. और उसको जींद के उसी होटल में कई बार बुलाकर दुष्कर्म किया.

ये भी पढ़ें:भिवानी के सरकारी स्कूलों के छात्रों को दी जाएगी फौज की ट्रैनिंग

'मंदिर में जबरन शादी करना चाहता था आरोपी'

29 मई को वह जींद बस स्टैंड पर खड़ी थी. तो वहां पर भूपेंद्र एक गाड़ी लेकर आया और कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जब उसे होश आया तो वह जींद के एक मंदिर में थी. युवती शादी के कपड़े पहने हुई थी. भूपेंद्र के साथ तीन उसके दोस्त थे, जिनको वह नहीं जानती.

जींद महिला पुलिस ने युवती के बयान पर शाहपुर निवासी भूपेंद्र व उसके दोस्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 328, 354सी, 354डी, 376(2)(एन), 420, 506, 34 व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं महिला थाना प्रभारी निर्मला देवी ने बताया कि मामला की जींद में जीरो एफआईआर दर्ज होकर हांसी महिला थाने में आया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details