हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में सफाई कर्मियों की मौत का मामला, लापरवाही बरतने को लेकर JE और SDO सस्पेंड - हिसार सफाई कर्मी मौत जेई एसडीओ सस्पेंड

हरियाणा के हिसार जिले में सीवरेज ट्रीटमेंट टैंक में मेंटेनेंस के लिए उतरे 4 मजदूरों की मौत (hisar sewer workers death) के मामले में लापरवाही बरतने पर एक जेई और एसडीओ को सस्पेंड किया गया है.

hisar sewer workers death
hisar sewer workers death

By

Published : Apr 22, 2022, 10:35 PM IST

हिसार: उकलाना में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के अंदर हुए हादसे (hisar sewer workers death) के मामले में अब अधिकारियों पर गाज गिरने लगी है. इस मामले में जन स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव के निर्देश पर विभाग ने एक्शन लिया है. विभाग ने शुक्रवार को इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक जेई और एसडीओ को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले में परिजनों की तरफ से ठेकेदार पर लापरवाही बरतने व सुरक्षा उपकरण न उपलब्ध करवाने को लेकर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा भी दर्ज करवाया था.

इस मामले की फिलहाल एडीसी रविंद्र पाटिल की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी जांच कर रही है. मामले में सीधे-सीधे लापरवाही दिख रही है क्योंकि सीवरेज टैंक में उतरने के लिए कर्मचारियों को किसी भी तरह के उपकरण ना तो ठेकेदार द्वारा उपलब्ध करवाए गए थे और ना ही जन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा. वहीं शुक्रवार को हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी हादसे में जान गंवाने वाले मृतक सुरेंद्र, राहुल, राजू उर्फ राजेश, महेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारजनों को सांत्वना दी.

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जान गंवाने वाले मृतकों के परिवार को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और मृतकों के परिवार के एक-एक सदस्य को स्थाई सरकारी नौकरी दी जाए. कुमारी सैलजा ने चार लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इस दर्दनाक घटना के लिए सीधे तौर पर भाजपा-जजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया. कुमारी सैलजा कहा कि इस तरह की घटनाओं को लेकर अदालतों ने भी सफाई कर्मचारियों के लिए विशेष फैसले लिए हैं. सफाई कर्मचारियों को मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर, सुरक्षा किट समेत अन्य जरूरी संसाधनों के बिना ही सीवर में उतार दिया जाता है, जोकि सफाई कर्मचरियों के जीवन के साथ बड़ा खिलवाड़ है. मैनुअल स्कैवेंजर्स और उनके पुनर्वास अधिनियम, 2013 के प्रावधानों का भी उपरोक्त मामले में उल्लंघन हुआ है.

ये भी पढ़ें-बड़ा हादसा: सीवर की सफाई करने उतरे 4 कर्मचारियों की दम घुटने से मौत

गौरतलब है कि उकलाना के बुड्ढा खेड़ा गांव में बीते मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी. सीवरेज ट्रीटमेंट टैंक में मेंटेनेंस के लिए उतरे 4 मजदूरों की दम घुटने से जान चली गई थी. सीवरेज वेस्ट से बनी जहरीली गैस की वजह से इन चारों कर्मचारियों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान 28 साल के सुरेंद्र, 25 साल के महेंद्र, 27 वर्षीय राहुल और 25 वर्षीय राजेश के रूप में हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details