हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जवाहर नवोदय विद्यालय पाबड़ा में कक्षा 6 के दाखिले शुरू, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन - जवाहर लाल नवोदय विद्यालय शैक्षणिक सत्र

जवाहर लाल नवोदय विद्यालय पाबड़ा (jawahar navodaya vidyalaya pabra hisar) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. ये आवेदन कक्षा 6 के लिए मांगे गए हैं.

Jawahar Lal Navodaya Vidyalaya Academic Session
Jawahar Lal Navodaya Vidyalaya Academic Session

By

Published : Nov 11, 2021, 1:53 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 3:09 PM IST

हिसार: जवाहर लाल नवोदय विद्यालय (jawahar navodaya vidyalaya pabra hisar) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. ये आवेदन कक्षा 6 के लिए मांगे गए हैं. विद्यार्थी 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय पाबड़ा के प्राचार्य मनोज भटनागर ने बताया कि 5वीं कक्षा के विद्यार्थी विद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से 30 नवंबर (admission open for navodaya vidalaya pabra) तक आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने वाले विद्यार्थी की जन्मतिथि 1 मई 2009 से 30 अप्रैल 2013 के मध्य होनी चाहिए. परीक्षा की तिथि 30 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है. विद्यालय में पढ़ाई, छात्रावास एवं खान-पान पूर्णत निशुल्क हैं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के अनुसार भारत सरकार ने जवाहर नवोदय विद्यालय को शुरू किया था. नवोदय विद्यालय भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा चलाई जाने वाली पूरी तरह से आवासीय, सह शिक्षा, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध शिक्षण परियोजना है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में हर साल होगा राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन, दिसंबर में इस तारीख से होगी शुरुआत

देश के प्रत्येक जिले में नवोदय विद्यालय स्थापित हो इस लक्ष्य के साथ इनकी शुरुआत की गई थी. फिलहाल देश के 661 से ज्यादा जिलों में ये विद्यालय चल रहे हैं. फिलहाल विद्यार्थी 30 नवंबर तक विद्यालय की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

हरियाणा की खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

Last Updated : Nov 11, 2021, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details