हिसार: माजरा गांव के हाई स्कूल में जैन धर्म के दीक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरूआत शोभा यात्रा निकाल कर की गई. इस कार्यक्रम में जैन धर्म में आस्था दिखाने वाली 4 लड़कियों ने दीक्षा ली और वचन लिया कि वो जैन धर्म के नियमों का मरते दम तक पालन करेंगी. कभी भी धर्म की मर्यादा को ठेस नहीं पहुंचाएंगी.
दुल्हन के जोड़े में चार लड़कियों ने ली जैन धर्म की दीक्षा, मुंडन करवाकर पहना सफेद चोला - shobha yatra
जिले के गांव माजरा में जैन भागवती दीक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में चार बेटियों ने जैन धर्म की दीक्षा ली.
दुल्हन की तरह सजी बेटियां
वहीं दीक्षा लेने के पहले लड़की के वो सारे ख्वाब पूरे किए जाते हैं जो उनके मां-बाप ने देखे होते हैं. बेटियों को हल्दी लगती है, फिर मेहंदी लगाई जाती है, मंडप सजता है और दीक्षा से पहले बेटियों को दुल्हन की तरह सजाया जाता है.
मुंडन करवाकर ओढ़ा सफेद चोला
चारों लड़कियां दुल्हन की तरह सजे जोड़े में मंच पर दीक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचीं. इसके बाद परिवार के लोगों के साथ सभी बेटियों ने मंच पर आखिरी बार मुलाकात की. फिर चारों बेटियों का मुंडन करवाया गया. जिसके बाद चारों लड़कियां सफेद वस्त्र धारण कर साध्वियों के भेष में बाहर निकलीं.