हिसार:जिला हिसार में पुलिस अधीक्षक के रूप में गंगाराम पूनिया ने कार्यभार संभाल लिया. कार्यभार संभालने के बाद एसपी मीडिया से रूबरू हुए. एसपी ने शहर के हालातों की जानकारी लेते हुए सुझाव भी मांगे और निरंतर बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने का शहरवासियों को भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि अपराध, नशा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर उनकी प्राथमिकता रहेगी.
एसपी गंगाराम ने कहा कि हिसार जिले में पुलिस विभाग द्वारा कानून व्यवस्था को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता रहेगी. हिसार के नए एसपी ने कहा कि नशे पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाएगी और वो खुद पूरे क्षेत्र के पुलिस स्टेशनों का दौरा करके सभी कर्मचारियों और जनता की समस्याओं से अवगत होंगे और उन्हें जल्द से जल्द दूर किया जाएगा.
हिसार: आईपीएस गंगाराम पूनिया ने संभाला पुलिस अधीक्षक का पदभार उन्होंने कहा कि हिसार में जाम की स्थिति को लेकर गंगाराम पुनिया ने कहा कि इस दिशा में कदम उठाए जाएंगे ताकि शहर में जाम की स्थिति ना बने. वहीं सड़क दुर्घटनाओं को लेकर भी गंगाराम पूनिया ने कहा कि यह इंश्योर किया जाएगा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए. पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि वह इस बात का पूर्ण रूप से ख्याल रखेंगे कि पुलिस स्टेशन में पहुंचे शिकायतकर्ता की शिकायत पर तुरंत सुनवाई हो और कानूनी रूप से उस पर कार्रवाई की जाए.
गौरतलब है की हिसार में अपराध और चोरी की वारदातें निरंतर बढ़ रही है. अधिकतर मामले पुलिस ट्रेस नहीं कर पाती है. शहरवासियों में अपराध और चोरी की वारदातों को लेकर भय का माहौल है. शहर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस अध्यक्ष की योजना कितनी कारगर साबित होगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा.
ये भी पढ़ें-नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित 220 लोगों को मिली छुट्टी