हिसार: इनेलो ने किसानों की धान और कपास की फसल न बिकने के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों से हो रही लूट के विरोध में इनेलो ने जिला प्रधान सतबीर सिसाय के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा है.
इनेलो ने किसानों के लिए सरकार से की मांग
जिला प्रधान सतबीर सिसाय ने बताया कि बीजेपी सरकार ने चुनाव के तुरंत बाद धान की खरीद और किसानों द्वारा मंडियों में धान लाने पर पाबंदी लगा दी है. इस पाबंदी के कारण किसानों को मजबूरन औने-पौने दामों में अपनी धान की फसल बेचनी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1835 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया हुआ है, लेकिन सरकारी अधिकारियों और राईस मिलर्स की मिलीभगत के कारण नमी की आड़ में 150 से 200 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से कटौती की जा रही है, जिसके कारण किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.
ये भी जाने- अंबालाः महंगाई की मार, रसोई से गायब हुआ टमाटर प्याज!