हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक दल जोर-शोर से तैयारियों में जुट गए हैं. इंडियन नेशनल लोकदल (INLD इनेलो) के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला परिवर्तन पदयात्रा का दूसरा चरण आज से शुरू करने जा रहे हैं. अभय चौटाला हिसार से परिवर्तन पदयात्रा शुरू करेंगे. इसको लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
परिवर्तन पद यात्रा का दूसरा चरण:अभय चौटाला नवरात्रि के पहले दिन हिसार के उकलाना से परिवर्तन पदयात्रा शुरू करने जा रहे हैं. पार्टी की ओर से परिवर्तन पदयात्रा का आज यानी 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक का जिला और क्षेत्र का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. बता दें कि पहले परिवर्तन पदयात्रा के लिए ताऊ देवी लाल की जयंती पर 25 सितंबर को कैथल में भव्य कार्यक्रम हुआ था. पहले चरण में अभय चौटाला ने करीब 7 महीने की परिवर्तन पदयात्रा में 90 हलकों के 2000 से ज्यादा गांवों और कस्बों का दौरा किया था.
ये भी पढ़ें:INLD Kaithal Rally: सम्मान दिवस रैली से कितनी मजबूत होगी इनेलो? कांग्रेस समेत बड़े नेताओं की दूरी ने फेरा उम्मीदों पर पानी !
परिवर्तन रथ यात्रा का शेड्यूल: परिवर्तन पदयात्रा 16 अक्टूबर को भिवानी जिले के बवानीखेड़ा, 17 अक्टूबर को फतेहाबाद जिले के रतिया, 18 अक्टूबर को सिरसा जिले के कालांवाली क्षेत्र, 21 अक्टूबर को हिसार जिले के नलवा, 22 अक्टूबर को फतेहाबाद जिले के फतेहाबाद, 23 अक्टूबर को सिरसा जिले के रानियां और 25 अक्टूबर को फतेहाबाद जिले के टोहाना में परिवर्तन पदयात्रा को लेकर कार्यक्रम है. इसके अलावा 26 अक्टूबर को हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र, 27 अक्टूबर को जींद जिले के उचाना क्षेत्र में कार्यक्रम है. वहीं, 28 अक्टूबर को हिसार जिले के आदमपुर, 29 अक्टूबर को सिरसा जिले के ऐलनाबाद, 30 अक्टूबर को सिरसा जिले के डबवाली और 31 अक्टूबर को जींद जिले के नरवाना में कार्यक्रम है. इस दौरान करीब 150 गावों में परिवर्तन पदयात्रा गुजरने वाली है.
INDIA गठबंधन को लेकर असमंजस में INLD!: इससे पहले हरियाणा के कैथल जिले मेंइंडियन नेशनल लोकदल ने सम्मान दिवस रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में विपक्ष के कई बड़े चेहरे शामिल नहीं हुए. ऐसे में राजनीतिक मामलों के जानकार के अनुसार इस रैली के माध्यम से इनेलो जिस तरह का संदेश देना चाहती थी वो नहीं दे पाई. कैथल में सम्मान दिवस रैली के माध्यम से इनेलो ने INDIA गठबंधन में शामिल होने को लेकर भी कोई ऐलान नहीं किया.
ये भी पढ़ें:Abhay Chautala On India Alliance: अभय चौटाला ने इंडिया गठबंधन में शामिल होने को लेकर दिया बड़ा बयान, सुनिए क्या बोले इनेलो नेता