हिसार:खाद की बढ़ाई गई कीमतों को वापस लेने और गेहूं की खरीद करने के लिए मंडियों में बारदाने की उचित व्यवस्था करने की मांग को लेकर आज इनेलो ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया.
इनेलो नेताओं ने हरियाणा के राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्तों को सौंपे. हिसार में प्रदर्शन का नेतृत्व इनेलो के वरिष्ठ नेता सुनील लांबा ने किया. उन्होंने कहा कि खाद की कीमतों में की गई बेतहाशा वृद्धि किसानों पर बहुत बड़ी मार है. इसका भार ना केवल किसानों पर आम आदमी पर भी पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के निर्णय के अनुसार खाद की कीमतों में 50 प्रतिशत से लेकर 60 प्रतिशत तक वृद्धि की गई है. डीएपी पर 60 प्रतिशत वृद्धि तथा अन्य खाद एनपीके आदि पर 50.55 प्रतिशत की वृद्धि की गई है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में फिर से पलायन का दौर शुरू! अनाज मंडियों में हो रही है मजदूरों की कमी