हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खाद की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को लेकर इनेलो ने प्रदेश भर में किया प्रदर्शन - हिसार इनेलो प्रदर्शन

पूरे हरियाणा में आज इनेलो नेताओं ने खाद की कीमतों में की गई वृद्धि को लेकर प्रदर्शन कर जिला उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपे.

haryana INLD leaders protest
haryana INLD leaders protest

By

Published : Apr 12, 2021, 10:49 PM IST

हिसार:खाद की बढ़ाई गई कीमतों को वापस लेने और गेहूं की खरीद करने के लिए मंडियों में बारदाने की उचित व्यवस्था करने की मांग को लेकर आज इनेलो ने पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया.

इनेलो नेताओं ने हरियाणा के राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्तों को सौंपे. हिसार में प्रदर्शन का नेतृत्व इनेलो के वरिष्ठ नेता सुनील लांबा ने किया. उन्होंने कहा कि खाद की कीमतों में की गई बेतहाशा वृद्धि किसानों पर बहुत बड़ी मार है. इसका भार ना केवल किसानों पर आम आदमी पर भी पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के निर्णय के अनुसार खाद की कीमतों में 50 प्रतिशत से लेकर 60 प्रतिशत तक वृद्धि की गई है. डीएपी पर 60 प्रतिशत वृद्धि तथा अन्य खाद एनपीके आदि पर 50.55 प्रतिशत की वृद्धि की गई है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में फिर से पलायन का दौर शुरू! अनाज मंडियों में हो रही है मजदूरों की कमी

ये वृद्धि ऐसे समय में की गई है जब खरीफ की फसलों की एमएसपी पहले ही घोषित हो चुकी है. जिसमें पिछले साल की एमएसपी पर लगभग 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. जो किसानों के साथ भद्दा मजाक है.

इनेलो नेता ने कहा कि किसानों को बढ़ी हुई कीमतों पर खाद खरीदनी पड़ेगी. जिससे फसल की लागत मूल्य में भारी वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि कृषि पहले ही घाटे का सौदा बन कर रह गई है. आज पेट्रोल डीजल के दाम भी आसमान को छू रहे हैं. जिससे फसलों के लागत मूल्य में भारी वृद्धि हुई है.

उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ तो किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है और दूसरी तरफ खाद की कीमतों और पेट्रोल डीजल में भारी वृद्धि कर रही है. इससे किसानों की आय दोगुनी कैसे होगी.

ये भी पढ़ें-हरियाणा की 18 मंडियों में गेहूं खरीद पर रोक, जानिए आपके जिले की मंडी है या नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details