हिसार:अरावली की पहाड़ियों में पाए जाने वाले इंडियन रॉक पायथन को हिसार की जलवायु रास आ रही है. यही वजह है कि आए दिन हिसार में इंडियन रॉक पायथन मिल रहे हैं. वैसे तो ये अजगर दलदल वाले या फिर पहाड़ी क्षेत्रों में पाए जाते हैं, लेकिन अब हिसार में भी इन्हें देखा जाने लगा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि 15 फीट लंबे पायथन तक हिसार में मिल चुके हैं.
इंडियन रॉक पायथन हिसार में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट क्षेत्र की जमीन या इसके आसपास के इलाकों में मिल रहे हैं. वन विभाग के सीनियर इंस्पेक्टर रामेश्वरदास ने कहा कि हिसार की जलवायु पायथन के लिए बेहतर नजर आ रही है. वैसे तो ये प्रजाति अरावली की पहाड़ियों में पाए जाती है. संभावना है कि इंडियन रॉक पायथन का कोई जोड़ा नहर के जरिए हिसार में आ गया होगा.
वन विभाग के सीनियर इंस्पेक्टर रामेश्वरदास ने बताया कि पिछले कई सालों में विभाग को पायथन के बच्चे भी मिले है यानि इनका प्रज्जनन भी यहां हो रहा है. ऐसे में हिसार की जलवायु में ये अपना जीवन आसानी से बसर कर पा रहे है. इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास इनकी संख्या बढ़ी है.