हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

15 घंटे तक चली बिश्नोई परिवार पर IT की रेड, भजनलाल की विरासत को खत्म करना चाहती है BJP-भव्य - बीजेपी

भजनलाल के बेटे और कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. 15 घंटे तक चली इस कार्रवाई में कई दस्तावेजों को खंगाला गया.

15 घंटे तक चली बिश्नोई परिवार पर IT की रेड, भजनलाल की विरासत को खत्म करना चाहती है BJP-भव्य

By

Published : Jul 24, 2019, 2:29 AM IST

हिसार: जिला हिसार और मंडी आदमपुर में मंगलवार को कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा. ये छापेमारी करीब 15 घंटे लंबी चली. सुबह करीब 7.30 से 8 बजे के बीच आदमपुर में आढ़त की दुकान और हिसार सेक्टर-15 में स्थित आवास पर आयकर विभाग की टीम पहुंची. दोनों जगह दरवाजे बंद करके रेड की गई.

15 घंटे तक चली आयकर विभाग की रेड

हिसार में मां जसमा देवी, आदमपुर में बेटे भव्य थे घर पर
रेड के वक्त हिसार आवास पर कुलदीप और उनकी पत्नी मौजूद नहीं थे. यहां उनकी माता जस्मा देवी घर में थीं और आदमपुर में भव्य बिश्नोई मौजूद रहे. रेड खत्म होने के बाद भव्य बिश्नोई को आदपुर से भारी पुलिस सुरक्षा के बीच हिसार के सेक्टर 15 के आवास पर लाया गया.

बीजेपी पर भव्य ने बोला हमला
रेड खत्म होने के बाद भव्य बिश्नोई ने बीजेपी पर राजनीतिक द्वेष के चलते कार्यवाही कराने की बात कही. भव्य बिश्नोई ने कहा कि बीजेपी भजनलाल की विरासत और कुलदीप बिश्नोई की साफ छवि को खराब करना चाहती है. ये कार्यवाही बीजेपी की बौखलाहट को दर्शाता है.

हीरे के थोक का कारोबार है कुलदीप का
आदमपुर से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई का हीरे का थोक का कारोबार है. देशभर के हीरा व्यापारी उनसे हीरे की खरीद करते हैं. विदेश में भी उनका कारोबार है. हिसार में ऑटोमोबाइल एजेंसी और आदमपुर में आढ़त का कारोबार भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details