हिसार: जिला हिसार और मंडी आदमपुर में मंगलवार को कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा. ये छापेमारी करीब 15 घंटे लंबी चली. सुबह करीब 7.30 से 8 बजे के बीच आदमपुर में आढ़त की दुकान और हिसार सेक्टर-15 में स्थित आवास पर आयकर विभाग की टीम पहुंची. दोनों जगह दरवाजे बंद करके रेड की गई.
हिसार में मां जसमा देवी, आदमपुर में बेटे भव्य थे घर पर
रेड के वक्त हिसार आवास पर कुलदीप और उनकी पत्नी मौजूद नहीं थे. यहां उनकी माता जस्मा देवी घर में थीं और आदमपुर में भव्य बिश्नोई मौजूद रहे. रेड खत्म होने के बाद भव्य बिश्नोई को आदपुर से भारी पुलिस सुरक्षा के बीच हिसार के सेक्टर 15 के आवास पर लाया गया.