हिसार:हिसार एयरपोर्ट से 3 सितम्बर को स्पाइसजेट अपने सेवन सीटर विमान उड़ने जा रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर इसका शुभारम्भ करेंगे. 3 सितम्बर को मुख्यमंत्री मनोहरलाल और अन्य नेता सुबह लगभग नौ बजकर तीस मिनट पर हिसार से चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे.
प्रारंभिक चरण में हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू, देहरादून, और जयपुर के लिए उड़ाने भरी जाएंगी. हिसार से उड़ान भरने वाले यात्रियों को केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत मात्र 1450 रूपए का किराया वहन करना पड़ेगा.
कुल 4500 रूपए के किराए में से 1500 रुपये केंद्र सरकार, 1500 रूपए राज्य सरकार सब्सिडी के तौर पर वहन करेगी. हिसार से विधायक डॉ कमल गुप्ता ने कहा की प्रदेश और हिसार किए लिए यह सौभाग्य की बात है. हिसार में पूरे देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जो कि करीब 7300 एकड़ का होगा बन रहा है.