हिसार:कैथवारा चौक पर आईएमए डॉक्टरों ने चिकित्सा पद्धतियों को एक करने के विरोध में सांकेतिक प्रदर्शन किया. आईएमए के सचिव डॉ. संदीप कालरा ने बताया कि चिकित्सा पद्धतियों को एक करना आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ है.
उन्होंने कहा कि एलोपैथी, आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा पद्धति को एक करना बिल्कुल सही नहीं है. इससे आयुर्वेद खत्म हो जाएगा, जो प्राचीन पद्धति है. पद्धतियों को एक करने से चिकित्सा विधियों की वशिष्ठता खत्म हो जाएंगी.