हिसार: हरियाणा में सोमवार देर शाम मौसम ने एक बार फिर करवट ली. मौसम बदलते ही तेज आंधी का सिलिसिला शुरू हो गया. मौसम में यह बदलाव प्रदेश में किसानों के लिए बड़ी आफत बनकर आया. तेज आंधी की वजह से हिसार, फतेहाबाद, झज्जर, पानीपत, सोनीपत और रोहतक जिलों के कई गांव में आग लगने की घटनाएं सामने आई है. तेज हवाओं की वजह से आग कई किलोमीटर तक फैल गई. कहीं-कहीं भीषण आग से हालात ऐसे हो गए कि फायर ब्रिगेड की टीम भी काबू पाने में असफल रही.
आग लगने की वजह से हिसार के बनभौरी छान और आस- पास के कई गांवों के खेतों में फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई. छान गांव में तो आग गांव तक पहुंच गई और भूसे के एक दर्जन से ज्यादा ढेर जल गए. वहीं फतेहाबाद के टोहाना और जींद जिले के नरवाना के आस-पास के गांव में भी करीब 3 किलोमीटर तक आग फैल गई. बताया जा रहा है कि यह आग पारता, पृथला और भीमे वाला गांव के आस-पास से शुरू हुई थी.
पानीपत और झज्जर जिले में भी आग की ऐसी ही कई घटनाएं हुई है. जिनमें किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. पानीपत में नगला पार गांव और आस-पास के गांवों में गन्ने की कई एकड़ फसल जलकर राख हो गई. यहां गेहूं की फसल के अवशेष में आग लगने से और तेज हवा की वजह से आग कई किलोमीटर तक फैल गई. जिसे बुझा पाना फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के लिए नामुमकिन सा हो गया.
ये भी पढ़ें-पानीपत: देर रात आए तूफान में लगी आग ने मचाया तांडव, जलकर राख हुई 5 गांवों की गन्ने की फसल