हिसार:अखिल भारतीय किसान मजदूर समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर हिसार जिले के चारों टोल प्लाजा को फ्री रखने का अभियान आज सातवें दिन भी जारी रहा. मय्यड़ टोल प्लाजा पर आज किसान नेता सुबह सिंह बुरा व रामकिशन भगाना की अध्यक्षता में क्रमिक अनशन शुरू किया गया. सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार व रघुवीर सिंह वकील ने युवा किसान नेता कुलदीप सिंह खरड़ मनोज राठी को माला पहनाकर भूख हड़ताल पर बिठाया.
अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने कहा कि चारों टोल पर क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा. कल केंद्र सरकार से हुई बातचीत में असली मुद्दों पर बातचीत नहीं की गई. जब तक काले कानून वापस नहीं लिए जाते और किसान हितैषी न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून नहीं बन जाता तब तक लड़ाई जारी रहेगी.