हिसार: प्रदेशभर में पिछले 1 हफ्ते से गर्मी का प्रकोप जारी है. आम जनजीवन पर गर्मी का असर पड़ा है. वहीं पशु-पक्षी भी पानी की खोज में इधर-उधर घूम रहे हैं. हिसार जिले का अधिकतम तापमान अब तक लगभग 44 डिग्री दर्ज किया गया है. हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है. हालांकि पूर्व की तरफ से आने वाली हवाओं के कारण तापमान में कुछ गिरावट आई है और तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया है.
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ मदन लाल खिचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 1 हफ्ते से तापमान में लगातार वृद्धि हो रही थी. लेकिन अब पूर्वी हवाओं के कारण तापमान में कुछ गिरावट आई है. मंगलवार को हिसार में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.