हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में हनी ट्रैप का मामला आया सामने, रेप की धमकी देकर मांगे पांच लाख रुपये - Hisar Model town Honey Trap

हिसार के मॉडल टाउन में एक कबाड़ का बिजनेस करने वाले से हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. इस मामले में दो युवती और एक युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

honey trap case at Model town in Hisar
honey trap case at Model town in Hisar

By

Published : Aug 23, 2020, 1:51 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 2:13 PM IST

हिसार: जिले के मॉडल टाउन इलाके से एक हनीट्रैप का मामला सामने आया है. इस मामले में बिजनेस के बहाने 40 हजार रुपये छीनने और बाद में पांच लाख रुपये मांगने का मामला उजागर हुआ है. इस संबंध में पुलिस ने दो युवतियों और एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.

हिसार में हनी ट्रैप का मामला आया सामने, देखें वीडियो

मॉडल टाउन के रहने वाले पीड़ित अनिल कुमार ने बताया कि 2 युवती और एक युवक ने उनसे बिजनेस करने के बहाने एक होटल में बुलाया था. होटल में बुलाने के बाद युवती ने पीड़ित से मोबाइल और 40 हजार रुपये छीन लिए. इसके बाद युवती ने 5 लाख रुपये मांगे और ना देने पर रेप केस में फंसाने की धमकी दी.

युवती ने बिजनेस के बहाने होटल में बुलाया

इस संबंध में अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को शिकायत देकर तीनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वो पेशे से कबाड़ का काम करता है. उसकी बरवाला की एक युवती से पुरानी जान पहचान थी. उसने 15 अगस्त को उससे संपर्क साधा था. युवती ने होटल में ये कहकर बुलाया कि दोनों मिलकर मार्केट में पैसा लगाकर कोई बड़ा बिजनेस करेंगे.

होटल में युवती ने छीना मोबाइल और नगदी

बिजनेस की बात करने के लिए 17 अगस्त को होटल मून में बुलाया था. उस होटल में दादरी की रहने वाली एक अन्य युवती पहले से ही मौजूद थी. पीड़ित ने बताया कि उस युवती ने उसका मोबाइल और पर्स छीन लिया. पर्स में 40 हजार रुपये थे. इसके बाद युवती ने अनिल को वहां से धमका कर भगा दिया.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: बारिश के बाद सोहना रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा

बाद में पांच लाख रुपये मांगे

पीड़ित ने आगे बताया कि इसके बाद सौरभ नाम का युवक और दो युवती उसके घर आए और बोले कि उसने होटल में युवती के साथ रेप किया है. पांच लाख रुपये देकर मामला रफा-दफा करने की बात कही. इसके बाद धमकी देने लगा और कहा कि अगर पांच लाख रुपये नहीं दिए तो रेप केस में फंसा देंगे. पीड़ित ने रुपये देने की बजाय पुलिस को शिकायत देकर तीनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया.

पुलिस ने छानबीन शुरू की

थाना प्रभारी प्रलाहद राय ने बताया कि बिजनेस के बहाने 40 हजार रुपये छीनने और बाद में पांच लाख रुपये मांग करने का मामला थाने में आया है. इस मामले में दो युवतियों और एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि उन तीनों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा कि तीनों ने और कितनों को अपना शिकार बनाया है.

Last Updated : Aug 23, 2020, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details