हिसार: हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के लिए निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित कर भाजपा-जजपा सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है.
सरकार के इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताते हुए अनूप धानक ने कहा कि इससे प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या समाप्त होगी. हरियाणा तेज गति से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें:निजी सेक्टर में 75 फीसदी आरक्षण पर दीपेंद्र हुड्डा ने कसा तंज, कहा- JJP ने युवाओं को धोखा दिया
राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि सरकार द्वारा जब राज्य के युवाओं को हरियाणा में निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 प्रतिशत रोजगार देने की कार्य योजना बनाई जा रही थी. तब विपक्षी दल लगातार बयानबाजी करने में लगे थे. लेकिन राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य द्वारा इस बिल को मंजूरी देते ही सरकार की सोच सार्थक हो गई.