हिसार: सिविल अस्पताल में लैब टेक्नीशियन सोनिका कोरोना वायरस के विरुद्ध इस लड़ाई में अहम भूमिका निभा रही हैं. हिसार के नागरिक अस्पताल में लैब टेक्नीशियन सोनिका भी कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में फ्रंट लाइन पर लड़ते हुए अहम भूमिका निभा रही हैं.
सोनिका के परिवार ने सोनिका की शादी का दिन तय किया, लेकिन सोनिका के कर्तव्य को समझते हुए परिवार ने देश कोरोना मुक्त होने तक शादी को स्थगित किया है. सोनिका सिविल अस्पताल में आने वाले मरीजों के सैंपल लेती हैं और उनकी जांच करती हैं.
कोरोना के खिलाफ जंग में हिसार की स्वास्थ्य कर्मी ने की अपनी शादी स्थगित सैंपल के दौरान मरीजों से सीधे संपर्क में आती हैं, जहां उन्हें कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है, लेकिन इसके बावजूद शिद्दत से अपनी ड्यूटी निभा रही हैं. सबसे बड़ी बात सोनिका ने कोरोना से जंग लड़ने के चलते अप्रैल महीने में निर्धारित की गई अपनी शादी भी स्थगित कर दी है.
सोनिका ने बताया कि देश इस वक्त कोरोना वायरस से जूझ रहा है. स्वास्थ्य कर्मी होने के नाते उनका कर्तव्य है कि व्यक्तिगत कार्यों की तरफ ध्यान ना देकर कर्तव्य का पालन किया जाए. उन्होंने बताया कि उनके परिवार वालों की तरफ से उन्हें इसको लेकर पूरा सहयोग मिल रहा है.
सोनिका के अप्रैल महीने में शादी स्थगित करने के फैसले में परिजनों और ससुराल वालों ने भी पूरा साथ दिया है. सोनिका ने बताया कि उनके पिता रामफल खेती करते हैं, लेकिन वो कोरोना से इस जंग में उसकी भूमिका को समझते हैं, इसलिए वो उसका पूरा साथ देते हैं.