हरियाणा

haryana

लॉकडाउनः दुबई में फंसा हिसार का युवक, मां रो-रोकर लगा रही सरकार से मदद की गुहार

By

Published : Apr 4, 2020, 10:33 AM IST

हिसार का रहने वाला दिनेश 25 जनवरी को काम की तलाश में दुबई गया था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से सभी उड़ाने बंद होने से वो दुबई में ही फंस गया है. वहां उसके पास ना तो नौकरी है और ना ही रहने की व्यवस्था. ऐसे में दिनेश की मां रो-रोकर सभी से बेटे को देश वापस बुलाने की गुहार लगा रही है.

hisar youth dinesh stranded in dubai
दुबई में फंसा हिसार का युवक, मां लगा रही सरकार से मदद की गुहार

हिसार: चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस पूरे विश्व में आतंक मचा रहा है. भारत में भी कोरोना को देखते हुए 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है. वहीं डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट को भी बंद कर दिया गया है. इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से ऐसे कई भारतीयों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है, जो कोरोना के बीच दूसरे देशों में फंसे हैं.

हालांकि कई ऐसे भारतीय अब भी हैं, जो इस जानलेवा वायरस के बीच दूसरे देशों में फंसे हैं. ऐसा ही एक मामला हिसार जिले के बनभौरी गांव से सामने आया है. बमभौरी गांव का रहने नाला दिनेश दुबई में फंसा है. वहां ना तो उसके पास नौकरी है, ना खाना और ना रहने की व्यवस्था. ऐसे में अब दिनेश की माता कमलेश देवी ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल खट्टर से बेटे को वापस लाने की गुहार लगाई है.

क्लिक कर देखें वीडियो

दरअसल, 23 साल का दिनेश 25 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर काम की तलाश में दुबई गया था, लेकिन अब इंटरनेशनल फ्लाइट बंद होने की वजह से वो दुबई में ही फंस गया है. दिनेश अपने मां-बाप का इकलौता बेटा है. दिनेश के पिता हरकेश जांगड़ा पैरालिसिस के मरीज हैं. वही मां कमलेश देवी मजदूरी करती हैं. मजदूरी के पैसे इकट्ठे कर ही कमलेश ने अपने जीगर के टुकड़े को दुबई भेजा था, लेकिन अब कमलेश देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा से हुई थी तबलीगी जमात की शुरुआत, मौलाना साद चौथी पीढ़ी के प्रमुख

कमेशल देवी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो सभी से दिनेश को वापस लाने की गुहार लगा रही है. फिलहाल दिनेश की मां का वीडियो देखने के बाद हिसार की उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने भरोसा दिलाया है कि दिनेश को जल्द भारत बुला लिया जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया है कि सरकार दुबई में दूतावास से संपर्क कर दिनेश के लिए रहने, खाने की व्यवस्था करवाएगी और उसके लिए हर संभव मदद मुहैया करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details