हिसार:जिले के बरवाला में आत्महत्या का मामला सामने आया है. बता दें कि बरवाला के दौलतपुर मार्ग पर रेलवे ट्रैक के नजदीक पेड़ पर रस्सी के सहारे एक युवक लटका मिला है. जिसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में भेज दिया गया है. मृतक की पहचान 27 वर्षीय सुनील के रूप में हुई है.सुनील शहर के वार्ड-16 में रहता था.
ये भी पढ़ें:'बदले की भावना के तहत नहीं पड़ी कुंडू के ठिकानों पर रेड'
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि सुसाइड नोट में 'आई लव यू मां' लिखा है. सुनील ने सुसाइड नोट में ससुराल पक्ष पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.