हिसार: जिले के उकलाना में अवैध कब्जों पर नगर पालिका ने बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार को नगरपालिका की जगह पर किए गए अवैध कब्जों को गिराया गया. यह नगर पालिका की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:पलवल: बाइक सवार को लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार
अवैध कब्जों पर हो रही कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अनिल परुथी, सचिव संदीप गर्ग, थाना प्रभारी रोहतास भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे. बता दें कि नगरपालिका ने भुना रोड फाटक के आम रास्ते पर बने चबूतरे, दुकानों को पीले पंजे से गिरा दिया.
हिसार: उकलाना में अवैध कब्जों पर चला पीला पंजा बताया जा रहा है कि अवैध कब्जा हटाने की पहल नगरपालिका सचिव सन्दीप गर्ग के आदेश पर हुई. शहर के आम रास्तों से कब्जा हटाया गया. जेसीबी चलने से पहले कई लोगों ने स्वयं ही अपना सामान उठा लिया था.
नगरपालिका सचिव सन्दीप गर्ग ने बताया कि आम रास्तों पर चबूतरा और अन्य तरीके से कच्ची-पक्की दुकानें बनाकर अवैध रूप से कब्जा किया गया था. जिससे आने जाने का रास्ता बहुत कम बचा था. नगरपालिका सचिव ने बताया कि पैमाइश में जो अवैध कब्जे सामने आए थे. उन्हें नोटिस भी दिए गए हैं. अब आगे आने वाले समय में पैमाइश के दौरान अवैध कब्जों को हटाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:हांसी पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, 25 क्विंटल गांजा पत्ती सहित आरोपी गिरफ्तार
उकलाना शहर में कई जगह अभी भी ऐसी बची हैं जहां दुकानदारों ने सड़क पर अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है. जिससे आने जाने वाले राहगीरों को बहुत परेशानी होती है. उकलाना सब्जी मंडी के आसपास के क्षेत्र की बात की जाए तो वहां सड़कें तो नाममात्र की बची हैं. बाजार में दुकानदारों का सामान सड़कों पर रखा रहता है. जिसकी वजह से रोजाना जाम लगता है.